-
आर्थिक सहायता के लिये जगदीश राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्याकांड में विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय सामने आये। बता दें कि अनुराग यादव की हत्या के बाद जब परिजन और ग्रामीण हत्या के पांच घंटे बीत जाने के बाद भी शव को पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए नहीं सौप रहे थे।
उसी समय विधायक मौके पर पहुंचे और हर स्तर से मदत की बात कहकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये जिसमें शनिवार को विधायक जगदीश नारायण राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि अनुराग होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी था।
वह प्रदेश स्तर से कई जनपदों में बेहतर प्रदर्शन करके मेडल भी प्राप्त कर चुका था। उसकी 5 बहने हैं और पिता की भी माली हालत ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में परिवार के भरण पोषण हेतु विवेकाधीन फंड से आर्थिक सहायता देने की मांग की। विधायक ने कहा कि वह अनुराग के परिवार के साथ है। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र से भी बात की गई है। हर स्तर से मदत किया जाएगा।