मो. परवेज
लालगंज, रायबरेली। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू की भाव पूर्ण श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिले भर से दूर-दूर से आए लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किसी ने उनको महामानव किसी ने बैसवारे का गांधी, किसी ने एक युग का अंत बताया। उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर 2024 को सुरेश नारायण जी पंचतत्व में विलीन हो गए। बैसवारी जनों ने नारायण उत्सव लान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस सभा में उनके निकटस्थ चाहने वालों ने अपने संबोधन में बच्चा बाबू को महान आत्मा वाला बताया। डॉ एमडी सिंह, अरुण सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक अशोक सिंह, डॉ ओपी सिंह, हरिनाम सिंह, बैजनाथ विश्वकर्मा, शांतनु सिंह, शीतला गुप्ता, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अवनेंद्र बहादुर सिंह, विनय भदौरिया, अमरपाल सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, आशीष प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने बच्चा बाबू के जीवन कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
सभी ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत पुण्य आत्मा के लिए प्रार्थना की। अंत में बच्चा बाबू के बड़े पुत्र सुनील सिंह ने बैसवारी जनों ने आयोजित सभा के अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी के प्रति भविष्य में अभिभावक के रूप में मार्गदर्शन करने की अपेक्षा किया। इस अवसर पर उनके परिवारिक जनों सहित बीएमपीएस लालगंज और शाखा डलमऊ के अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित सैकड़ों बैसवारी जन उपस्थित रहे।