-
8 मोबाइल व 4 हजार रूपये बरामद
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर एवं उनकी टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये दो चोरों को चोरी के 8 मोबाइल व चार हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को वादी गनेश निषाद पुत्र भोला प्रसाद निषाद निवासी नावघाट घुस मैदान कोतवाली कर्वी ने सूचना दी थी कि बीती 30 अक्टूबर को वह चार पहिया वाहन से सिलेन्डर वितरण करने के लिए निर्मोही अखाड़ा सीतापुर आया था। गाड़ी के अन्दर छोटा काले रंग का रूपये वाला बैग सीट पर रखा था जिसे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।
इस सूचना के आधार पर कोतवाली कर्वी में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए। घटना का खुलासा करते हुए चौकी प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक अनिल गुप्ता व उनकी टीम उपनिरीक्षक मेवा लाल मौर्य, आरक्षी अनुज यादव, अभिषेक प्रताप सिंह व रविन्द्र कुमार द्वारा राम घाट पुलिया के नीचे शमशान घाट से चोरी के आरोपी सूर्य प्रकाश व दनुस उर्फ धनुष निवासीगण वाकीपाड़ा थाना नवापुर जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल व नगद धनराशि बरामद की गई। पूछंताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे प्रत्येक दीपावली में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करते थे।