कहा— एक सप्ताह में बन जायेगा नौनिहाल गौवंशों का टीनशेड
रूपा गोयल बांदा। जिले में गौ वंशों की हालत को देखते हुए अधिकारियों का गौशालाओं का निरीक्षण शुरू हो गया है। वहीं अपर आयुक्त ने निरीक्षण के बाद कहा कि सर्दी में किसी भी गौ वंशों को कोई समस्या न हो, मामला महुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोखर बुजुर्ग में अपार आयुक्त अमरपाल सिंह ने सोमवार को गौ शाला का निरीक्षण किया तो उनको सभी व्यवस्थाएं सही दिखी। मौके पर कर्मचारियों को आदेशित किया की आने वाली सर्दी को देखते हुए किसी भी गौ वंशों को कोई समस्या न होने पाए वहीं।
साथ में सचिव रश्मि मिश्रा ने बताया कि अभी नौनिहाल गौवंशों को अलग रखने के लिए एक टीनशेड बनवाया जा रहा है। इसके बाद उनकी देखभाल और भी बेहतर हो जाएगी। वहीं साथ में निरीक्षण के बाद अपार आयुक्त ने गौ वंशों को गुड चना भी खिलाया। वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां की गौशाला में कोई समस्या नहीं है।
इस अवसर पर प्रधानपति बुद्ध विलास, समाजसेवी आलोक द्विवेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी महुआ पुष्पेंद्र कुमार, पंचायत सहायक नीलम देवी, पंचायत मित्र कमलेश कुमार, केयरटेकर गया चरण, रामदीन, रणजीत आदि मौजूद रहे।