वध के लिये ले जा रहे पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में मुकेश तिवारी थाना प्रभारी सैयदराजा की पुलिस टीम द्वारा की टीम के उ0नि0 दिनेश सिंह मय हमराह को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गोवंशों को क्रूरता पुर्वक बाँधकर वध हेतु पश्चिम बंगाल परिवहन किया जा रहा है।
इसकी सूचना पर उ.नि. दिनेश सिंह मय हमराह द्वारा एनएच 2 हाईवे पर नौबतपुर पुलिया यार्ड से पहले मंदिर के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से कुल 3 गोवंश की बरामदगी करते हुए मौके से कुल दो शातिर गौ तस्करो को मौके गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्करों में अभिषेक भारती पुत्र बडे लाल व सुरेश कुमार पुत्र सिद्धनाथ निवासी बन्देपुर, बच्छांव, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी के बताए जाते हैं जिन पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here