अमित त्रिवेदी
हरदोई। तहसील शाहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों होने वाले निर्माण एवं विकास कार्यो को प्राथमिकता पर गुणवत्ता तथा तय मानक के अनुरूप समय पर पूर्ण कराने के साथ भारत एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी गरीब पात्र लोगों को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित अपने कार्यालय में बैठे और आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का स्वयं सज्ञान लें तथा उसका तत्काल संभव न हो तो ससमय निस्तारण अवश्य करायें।
सरकारी एवं गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत के संबंध में डीएम ने सभी कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रों में अवैध भूमि कब्जों की जो शिकायतें मिली है, उनका रोस्टर बनाकर पैमाइस करें और तहसीलदार की उपस्थित में अवैध कब्जा की गयी सभी सरकारी एवं गरीबों की पट्टे की भूमि पुलिस बल के सहयोग से कब्जा मुक्त करायें तथा भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजें।
विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान तत्काल करायें तथा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें।
पेंशन से संबंधी आवेदन पर जिलाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वृद्वावस्था, निराश्रित एवं दिव्यांग पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बंद या रूक गयी है, उसकी ब्लाक स्तर पर जांच कराकर पात्र व गरीबों की पेंशन बहाल करायें। साथ ही नये पेंशन के पात्र आवेदन पत्रों की जांच आख्या पत्र कर पेंशन स्वीकृत के लिए विभाग को प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियमित भ्रमणशील रहें तथा दबंग, अपराधी एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें और अवैध भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व प्रशासन का सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान के अलावा सीएम डैश बोर्ड आदि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय अवश्य कर दें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके पहले जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने एसडीएम से कहा कि परिसर में स्थित जर्ज़र भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द करायें और तहसील के निर्माणाधीन भवन के निर्माण तेजी करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी दीक्षा जोशी, तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पीडी पीपी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।