रूपा गोयल
बांदा। बबेरू तहसील सभागार सोमवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार लखन लाल राजपूत व पुलिस क्षेत्र अधिकारी सौरभ सिंह की अध्यक्षता में हुआ जहां बबेरू तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव से कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। उसमें से 3 पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष को संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को सौंप कर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर समाजसेवी पीसी पटेल ने बबेरू क्षेत्र के शिव मवई भदेहदू बबेरू सहित कई गांव में धान की पकी फसल पर नहर विभाग द्वारा पानी छोड़े जाने से किसानों की पूरी फसल डूब गई है। सभी किसानों को सर्वे करा कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल एवं तहसील अध्यक्ष अजय सिंह की अगुवाई में प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि लगातार हमारे द्वारा किसानों की विभिन्न समस्या गांव की समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र देते चले आ रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, इसलिए 5 नवंबर से बबेरू अदभुत शिव मंदिर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने को बाध्य होंगे।
हमारी समस्या है कि गांव-गांव पाइपलाइन डालने पर खराब हुई सड़क की मरम्मत कराई जाए, सहकारी समितियां में डीएपी यूरिया खाद्य की पर्याप्त उपलब्धता कराई जाए, राजकीय कृषि बीज भंडार व मिनी किट वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
अधिकतर बीज बाजारों में बेचा जा रहा है, प्रदर्शन व मिनी कीटों का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की जाए और सड़क के किनारे बबेरू क्षेत्र में डंप ईटा गिट्टी बालू आदि शीघ्र हटवाया जाए। इसके अलावा अन्य लोगों ने जमीनी विवाद, सड़क की समस्या, कोटेदार की समस्या सहित पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर बबेरू तहसील एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।