डीएम—एसपी ने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के दिये निर्देश

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रार्थी अलगूराम पुत्र शिवमोहन निवासी, ग्राम-जगदीशपुर मजरा मलाका पिंजरी, तहसील सिराथू थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी ने अपने पेड के नीचे गौशाला बनाये था पेड के नीचे टीनशेड डाला था जनवरो को पानी से भीगने से बचने के लिए 40000 टीनशेड डाला था, उसको प्राथीं के पडोस के दंबग किस्म का व्यक्ति संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद व शिव सहाय पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने अपने घर में औरतों और रिश्तेदारों को बुलाकर प्राथी का टीनशेड गिराकर तोड—फोड कर ध्वस्त कर दिये हैं।
प्रार्थी आवेदन किया है जिस पर जिलाधिकारी ने एस0एच0ओ0 मंझनपुर को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार शिकायतकर्ता कृष्ण मोहन पाडेण्य स्व0 रमाशंकर पाडेण्य निवासी नौढिया आमद करारी परगना व तहसील सिराथू जनपद कौशाम्बी का मूल निवासी है, ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी वर्ष 2023 में एक माह हकबन्दी का मोमिल किया जिसकी पैमाइश के बाद पत्थरगड्डी का आदेश 8 अप्रैल 2024 हो न्यायालय द्वारा पारित किया गया तब से लेकर आज तक उक्त प्रार्थी के पैरवी करने के पश्चात भी पत्थरगड्डी नहीं करायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सिराथू को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
तहसील मंझनपुर में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय, उपजिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here