दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा हरि नारायण पटेल के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम बकौड़ी नहर पुलिया के पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से कुल 240 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़ा गया अभियुक्त साहब कुमार बिहार निवासी बताया जाता है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उक्त शराब को चन्दौली जिले के भिन्न भिन्न दुकानों से खरीदकर इकट्ठा करके बिहार में ऊंचे दाम में विक्रय कर लाभ अर्जित करता है जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।