रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय तहसील परिसर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर बबेरू कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले की रहने वाली पूर्व जिला पंचायत सदस्य व एडवोकेट मीना भारती के साथ जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ स्वयं अपने बार संघ एसोशिएसन के अध्यक्ष गुलाब चंद्र यादव, महासचिव सुनील पांडेय सहित अन्य अधिवक्ताओं के साथ बबेरू तहसील पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह को ज्ञापन सौंपा।
वहीं ज्ञापन देते वक्त पीड़ित पूर्व जिला पंचायत सदस्य व एडवोकेट मीना भारती ने बताया कि दीपावली को 31 अक्टूबर की शाम अपने पुत्र सिद्धार्थ के साथ चार पहिया वाहन से ग्राम सतन्याव स्थित अपने खेतों में दीपक जलाने के लिए गई थी।
दीपक जलाकर घर लौट रही थी तभी मोड में मुन्नू लाल पुत्र रामेश्वर, वैभव पुत्र मुन्नू लाल व 3 अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर धूल फेंक कर गाड़ी रोकवा लिया। इसके पहले मैं कुछ समझ पाती की गाड़ी से घसीट कर मुझको गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया।
खुद को बचाने के दौरान हुई हाथा पाई में मेरे हाथ की चूड़ी टूटने पर चोट आई और एक तोले का मंगलसूत्र, गाड़ी पर रखे 20 हजार रुपए ले गये। सामने से आई हुई मोटरसाइकिल की रोशनी को देखकर आरोपी भाग गये जिसकी सूचना लिखित में बबेरू कोतवाली व पुलिस चौकी पखरौली को 1 नवंबर को दिया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
हम चाहते हैं कि मेरे साथ जानलेवा हमला करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। वहीं अधिवक्ता साथियों ने बताया कि यह जो घटना हमारे महिला अधिवक्ता सदस्य के साथ घटित हुई है, इसकी हम निंदा करते हैं। जो भी जानलेवा हमले में शामिल थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय, अन्यथा की स्थिति में बार संघ आगे कुछ भी कदम उठाएगी उसकी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी।