राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। छठ पूजा को लेकर हर जगह तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। चूंकि यह त्योहार लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं जिसके लिये नगर में छठ पूजा के लिए बने घाटों की सोमवार को बखूबी साफ-सफाई की गई।
बता दें कि भाजपा मण्डल महामंत्री मनीष गुप्ता ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचन्द्र यादव को पत्र लिखा था जिसके पश्चात उनके निर्देशन में फक्कड़ बाबा की कुटिया पर बने छठ घाट की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है।
साथ ही घाट तक पहुँचने के लिए फक्कड़ बाबा की कुटिया का रास्ता भी जेसीबी के माध्यम से सही कराकर दुरुस्त कराया जा रहा है जिससे छठ पूजा में आने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में भाजपा नेता मनीष गुप्ता ने बताया कि जल्द की घाट की साफ-सफाई हो जाएगी। इसके बाद साज-सज्जा का काम होगा जिससे छठ पूजा को देखने के लिए आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।