राकेश शर्मा खेतासराय, जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपितों को गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि नगर के जोगियाना वार्ड निवासी कबूतरा पत्नी सुहेल ने अपनी नाबालिग बेटे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था।
इसी आधार पर सोमवार की सुबह मिली सूचना आज़ाद पुलिया के पास से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त जोगियाना वार्ड निवासीगण कपिल पुत्र मेलावन, लकी उर्फ मोहमद यासिन पुत्र लाईक व मैसर उर्फ मैसमी पुत्र हकीक हैं।
तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, शैलेंद्र राय, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव, कांस्टेबल मनीष यादव शामिल रहे।