Jaunpur: एकजुटता दिखाते हुये आगे आयें मोदनवाल समाज के लोग

  • परिचय सम्मेलन सुयोग्य वर-वधू चयन के लिये जरूरी: चौधरी हरिशंकर

  • वर—वधु परिचय एवं स्वजातीय सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल समाज का स्वजातीय और वर-वधू परिचय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नगर के पचहटिया में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर लाल मोदनवाल, संरक्षक विजय मोदनवाल, जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद मोदनवाल, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ मोदनवाल, राजकुमार मोदनवाल आदि ने समाज के ईष्ट देवता भगवान मोदनसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर मोदनवाल ने कहा कि समाज के सभी स्वाजातीय लोग एकजुटता होकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भागीदारी दें। जिलाध्यक्ष नागेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि आज के व्यस्त समय में अभिभावकों को विवाह योग्य बेटे- बेटी के रिश्ते तलाशने में कठिनाई हो रही है।
ऐसे में परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जो दो परिवारों को आपस में मिलता है और बेटियों को सुयोग्य वर चुनने का मौका मिलता है। सम्मेलन में 300 से अधिक युवक—युवतियों ने अपना परिचय दिया जिसमें कई युवक, युवतियां डॉक्टर, इंजीनियर, सीए एवं एमबीए रहे। साथ ही वर वधू सम्मेलन में 20 से अधिक रिश्तों पर विचार—विमर्श कर सहमति जतायी गयी।
सम्मेलन में वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों से आये हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक-दूसरे से परिचय करते हुये अपने लड़के व लड़की को एक-दूसरे को दिखाये। इसमें 20 से 25 लड़के-लड़कियों की शादी तय भी हो गये।
इस पर राष्ट्रीय महासचिव सहित विजय मोदनवाल, सुरेश शाही, जगन्नाथ, नागेन्द्र प्रसाद मोदनवाल, अमित सानन्द, राजकुमार, विजय उर्फ लल्लू, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ, कोषाध्यक्ष स्वतन्त्र कुमार, महामंत्री ज्ञानचन्द्र मोदनवाल, मीडिया प्रभारी विक्की मोदनवाल आदि ने वर—वधु को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल, अनिल मोदनवाल, स्वतंत्र कुमार, अमित कुमार, विक्की मोदनवाल, ज्ञानचन्द्र मोदनवाल, कैलाश नाथ, भरत लाल मोदनवाल, अजय मोदनवाल, पंकज मोदनवाल, धर्मेन्द्र मोदनवाल, सूरज मोदनवाल, राजेश मोदनवाल, संतोष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here