Jaunpur: कमला हॉस्पिटल को पराजित कर श्रद्धा हास्पिटल की टीम बनीं चैम्पियन

  • जूनियर बालक व बालिका वर्ग में जनपद की टीम रही विजेता

  • समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

जौनपुर। पूर्व खिलाड़ी प्रमोद सिंह व मोहम्मद शाहिद की स्मृति में आयोजित जनपदीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग श्रद्धा हास्पिटल की टीम ने 78-76 से कमला हॉस्पिटल को पराजित करके खिताब पर कब्जा कर लिया।

प्रतियोगिता के सुपर सीनियर में एसआरएस को वन पैलेस और जूनियर बालक व बालिका वर्ग में जौनपुर की टीम विजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान करने के साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि जनपदीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है।
उन्होंने जनपद खिलाड़ियों के लिए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। आयोजकों से कहा कि आगे मंडल व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। हर सहयोग के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरएसएस के प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ स्टेडियम में बालिका वर्ग के फाइनल में जौनपुर की टीम ने मोहम्मद हसन कालेज की टीम को 20-12 से पराजित किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग में भी जौनपुर की टीम ने टीडी इंटर कालेज की की टीम को 43-28 से पराजित किया। जौनपुर टीम के खिलाड़ी दक्ष रघुवंशी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। रेफरी की भूमिका रहमतुल्ला, राकेश सिंह व हर्ष सिंह ने निभायी।
इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, रहमतुल्ला, चन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अंशुमान सिंह, अमित सिंह डब्बू, मोहित सिंह, वासू सिंह समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे। अभिषेक सिंह व अनिकेत सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। वहीं तेज बहादुर सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here