-
बाहर खड़े होकर शिक्षकों का प्रतीक्षा करते रहे बच्चे
-
बीईओ ने कहा— मामले में विद्यालय पहुंचकर की जायेगी जांच
-
लापरवाही पाये जाने पर होगी विभागीय कार्यवाही
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खटोलिया में सोमवार को विद्यालय के गेट का बंद ताला लटकता रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राएं 17 मिनट तक शिक्षकों का इंतजार करते रहे।
बता दें कि धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खटोलिया के बच्चे सोमवार को जब विद्यालय पहुचे तो विद्यालय के गेट का बंद ताला लटकता रहा। विद्यालय के बच्चों को गेट के बाहर खड़ा देख आस-पास के अभिभावक भी पहुच गए। सभी बच्चे विद्यालय के शिक्षकों के आने का इंतजार करते रहे।
लगभग 17 मिनट बाद 9 बजकर 17 मिनट पर विद्यालय के एक सहायक अध्यापक द्वारा पहुंचकर विद्यालय का ताला खोला गया तब जाकर बच्चे विद्यालय में प्रवेश किये।
इस मामले में पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश वैश्य ने बताया कि विद्यालय में ताला लटकने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में वह मंगलवार को खुद विद्यालय पर जाकर जांच करेंगे। यदि लापरवाही पाई जाएगी तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।