चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अभिरक्षा में हुई मटरू बिंद की मौत पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम बिन्द सोमवार को बड़ौना गांव पहुंचकर मृतक की विधवा और बेटी से मिलकर घटना की जानकारी ली। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने योगी सरकार से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दिलाने और परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग किया।
मालूम हो कि क्षेत्र के बढ़ौना गांव में पहुंचे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मृतक परिवार की आर्थिक मदद भी किया। विधवा निन्हका देवी उसकी पुत्री पूजा ने विलाप करते हुए घटना की जानकारी दी। महिला ने बेटी को आखिरी समय पर पिता का दीदार न कराने और पुलिस पर जबरन शव का जिला मुख्यालय पर अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया।
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है। पुलिस कस्टडी में लोगों की हत्या कर दी जा रही है। परिवार और गांव के लोगों ने जिस तरह से घटना के बाबत बताया, उससे प्रशासन की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
बताते चलें कि बड़ौना गांव निवासी मटरू बिंद पुत्र सहदेव को 18 अक्टूबर की शाम तहसील के पास से पुलिस ने एक मामले में हिरासत में लिया था। 19 अक्टूबर की अलसुबह मटरू की मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि उसने थाने के शौचालय में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि परिवार के लोगों ने उसकी मौत का कारण पुलिस की बर्बरता बताते हुए गम्भीर आरोप लगाए हैं।