Jaunpur: पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी में महिला जख्मी

  • दो बाइक से आये 5 हमलावर नगदी एवं जेवर लूटकर फरार

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थानान्तर्गत राहुल नगर से घर लौट रहे दंपति को दो बाइक पर सवार 5 की संख्या में मनबढ़ों ने रोककर मारपीट करते हुए महिला के गले से सोने की चेन, कान से झुमका और 5 हजार रुपया नगदी लूट लिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के पखनपुर गांव स्थित गन्ना कृषक पीजी कालेज के समीप सोमवार दोपहर की है। घटना का कारण पैसे के लेन-देन की रंजिश में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी जैनुद्दीन अपनी पत्नी किताबुन्निशां के साथ मोपेड बाइक से अखंडनगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर से घर लौट रहे थे। पीजी कालेज के पास पहुंचे जहां दो बाइक पर सवार 5 की संख्या में लोगों ने उन्हें रोककर गाली गलौज और मारपीट शुरु कर दिया।
इसका विरोध करने पर हमलावरों ने पत्नी किताबुन्निशां के सिर पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर हमलावरों की तलाश में जुटी रही।
पीड़िता के मुताबिक हमलावरों में 3 लोगों की पहचान हुई है तथा दो अज्ञात बताए जा रहे हैं। अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर थानान्तर्गत सोमगांव निवासी फिरोज पुत्र सिद्दीक ने सबरहद गांव में जमीन खरीदी थी जिसमें 2 लाख रुपये मेरे द्वारा दिया गया था।
इसकी वापसी नहीं करने पर रंजिश हो गई। 10 दिन पूर्व जलालपुर थाने पर मेरे द्वारा तहरीर दी गई थी। उस दिन थाने पर ही फिरोज ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। आज अपने दो पुत्रों अफजल, सलमान और दो अज्ञात लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया गया।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here