जौनपुर के पत्रकारों ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा पत्रक

  • मामला फतेहपुर के साथी दिलीप सैनी की निर्मम हत्या का

  • अन्य मांगों में आयुष्मान कार्ड, पेंशन एवं पत्रकार सुरक्षा कानून रहा

जौनपुर। फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की गत दिवस गोली मारने के साथ ही चापड़ एवं चाकूओं से गोंद कर निर्मम हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है।
जनपद के सैकड़ों पत्रकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके पहले सभी पत्रकार कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन पर एकत्रित हुये जहां से वे जिलाधिकारी से मिले और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपे।
इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि दिलीप सैनी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलायी जाय। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देते हुये परिवार के किसी एक जिम्मेदार को सरकारी नौकरी दी जाय।
बीते 30—31 अक्टूबर की मध्य रात्रि को दिलीप की निर्मम हत्या कर दी गयी। परिजनों की तहरीर पर नामजद प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गयी है लेकिन समाचार लिखे तक किसी की गिरफ्तारी न होना पुलिसिया तंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
इसके साथ ही पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों की सेवा को देखते हुये आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय। वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। देश के चौथे स्तम्भ पर आये दिन हो रहे हमले एवं हत्या को देखते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून नामक अध्यादेश लागू किया जाय।
इस अवसर पर विजय प्रकाश मिश्रा, शशिराज सिन्हा, प्रमोद जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, रामजी जायसवाल, अजीत सिंह, संजय अस्थाना, देवेन्द्र खरे, राकेश पाण्डेय, राममूर्ति यादव, अजीत बादल, आशीष श्रीवास्तव, ब्रजेश विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, राजन मिश्रा, राज सैनी, नितिश कुमार, असलम खान, रमेश यादव, सत्येद्र तिवारी, सुशील तिवारी, वीरेंद्र पांडेय, बरसाती लाल कश्यप, पंकज मिश्रा, गुलजार अली, ब्रजेश मिश्रा, सुनील सिंह, काजू सिंह सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here