राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले पत्रकारों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
रूपा गोयल बांदा। जनपद फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की दबंगों द्वारा की गई निर्मम हत्या व हमीरपुर में पत्रकारों को बंधक बनाकर नग्न कर की गई पिटाई के विरोध में सोमवार को पत्रकारों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि दोनों घटनाओं पर ठोस कार्रवाई कर अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसा जाय। मृतक पत्रकार के परिवार को मुआवजा सहित सरकारी नौकरी दी जाय। हमीरपुर में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर प्रसाशन तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद बांदा युवा बिंग जिलाध्यक्ष नीरज निगम, रुपा गोयल महिला जिलाध्यक्ष, चन्द्रशेखर तिवारी, भगत सिंह वरिष्ठ पत्रकार, पूरन राय, कुलदीप त्रिपाठी, राजेन्द्र मिश्रा, आमोद कुमार, अमर सिंह, गुड्डन खान, आसिफ अली, मोहित पाल, सत्य नारायण निषाद, मितेश, दुर्गेश, दिलीप जैन, राजकुमार, सानू, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।