दीपक कुमार मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बलुआ डा. आशीष मिश्र व एसओजी टीम द्वारा एक डीसीएम से कुल 190 पेटी में 1700 लीटर अवैध अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित बरामद करते हुए 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि थाना प्रभारी बलुआ डा. आशिष मिश्रा द्वारा गठित टीम के उ.नि. तरुण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मजिहदां पुलिया पर चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है।
इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया।
इसमें राजेन्द्र राय पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) व शैलेन्द सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उ.प्र. बताए जाते हैं जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी जाती है।