रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। स्थानीय कस्बा के करतल मार्ग पर खोले गए नवनिर्मित सिटी अस्पताल का विधायक ओममणी वर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। अस्पताल संचालक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी।
अब लोगों को सर्जरी और विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम आयोजक डॉ नदीम ने बताया कि क्षेत्रवासियों को असाध्य रोगों का सस्ता इलाज देने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके सभी अतिथियों का स्वागत संचालक डॉ नदीम ने किया। इस अवसर पर डॉ शेख सऊदुज्जमा सिद्दीकी, न्यूरो सर्जन डॉ अरविन्द झा, अवनी परिधि की डॉ नीलम, मेडिकल कालेज के ईएमओ डॉ प्रदीप कुमार, प्रगतिशील किसान असलम, डॉ अजहर सिद्दीकी, अधिवक्ता हादी नियाजी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।