डीएम—एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

विशाल रस्तोगी
सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील सिधौली में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाय जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। समाधान दिवस के उपरान्त नगर पंचायत सिधौली में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत होम कम्पोस्टिग किये जाने हेतु गीता भार्गव, सदस्य वार्ड-1, बहादुरगंज, सारिका शुक्ला, वार्ड-3, नरोत्तम नगर दक्षिणी, पिंकी देवी, वार्ड-1, बहादुरगंज तथा पिंकी देवी, वार्ड-6, बाजार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, उपजिलाधिकारी न्यायिक शैलेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील सिधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 51 शिकायतों में से 7 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 16 प्रार्थना पत्रों में से 2, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 3 प्रार्थना पत्रों में से शून्य, तहसील बिसवां में प्राप्त 28 प्रार्थना पत्रों में से 5, तहसील सदर में प्राप्त 4 प्रार्थना पत्रों में से 1, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 5, तहसील महोली में प्राप्त 4 प्रार्थना-पत्रों में से 1 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here