देवी प्रसाद शर्मा आजमगढ़। जनपद की पुलिस विभाग की साइबर टीम ने लोगों के गुम हुए 102 मोबाइल वापस लौटाए तो फोन मालिकों की खुशी का ठिकाना नही रहा। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
लौटाए गए मोबाइल फोन की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है जिसमें अलग—अलग कंपनी के मोबाइल शामिल है। वहीं पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक कुल 1 करोड़ 49 लाख रुपये कीमत के करीब 920 एंड्रायड मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप चुकी है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।
पुलिस द्वारा माह फरवरी से सितंबर 2024 तक कुल 818 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 19 लाख रुपये बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है।
माह अक्तूबर में पुलिस द्वारा जनपद में खोये कुल 102 एंड्रायड मोबाइल बरामद किये जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। विगत नौ माह में कुल 920 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया जिसकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख रुपये हैं।