यातायात माह का किया गया शुभारम्भ

विशाल रस्तोगी
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सिविल लाइन स्थित महिला थाना सीतापुर के निकट आयोजित कार्यक्रम में यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आयोजित यातायात माह के शुभारंभ पर यातायात जागरुकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गये तथा भविष्य में सदैव हेलमेट के प्रयोग हेतु जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर यातायात जागरूकता हेतु पम्पलेट का अनावरण किया गया एवं आम जनमानस में वितरित भी कराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। यातायात नियमों का पालन करके हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। सभी लोग गति सीमा में वाहन चलायें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो सके।
आगे शीत ऋतु में कोहरे के दौरान विशेष सावधानी रखने की अपील करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कोहरे की स्थिति में वाहनों की गति अत्यन्त कम रखी जाय तथा रिफ्लेक्टर इत्यादि अवश्य लगवाये जायं। नाबालिग बच्चों को कतई वाहन चालने हेतु न दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्यवाही सुधार की अपेक्षा के साथ की जाती है, इसलिये सभी यातायात नियमों का पालन करें जिससे कार्यवाही करने की स्थिति ही न आये।
जिलाधिकारी ने सभी को जागरूक करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को शीघ्र ही उपचार हेतु भेजने हेतु वहां पर उपस्थित लोग अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं जिससे समय से उपचार मिलने से घायलों की जान बच सके। ऐसे घायलों का सहयोग करने वालों को सरकार द्वारा चिन्हित कर गुड सेमेरिटन के रूप में प्रोत्साहित करते हुये सम्मानित भी किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने स्पीड लिमिट बनाये रखने व पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर किये जा रहे प्रयासों एवं आग्रह को सुनने के साथ उनके पालन करने का संकल्प लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आम जनमानस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की स्थिति में उनके प्रति नियमानुसार कार्यवाही के विषय में बताया।
इसी क्रम में समस्त अधिकारियों ने स्वयं के जीवन को खतरे में न डालने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुये बिना हेलमेट के मोटर वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट प्रदान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा0 प्रवीन रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमन सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, व्यापार मंडल के पदाधिकारी शोभित टंडन, भगवती गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here