नगर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने गांजा के साथ तस्कर सहित दो को किया गिरफ्तार

मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू पुत्र रामपाल चौहान निवासी मुरादीपुर हरैया जनपद बस्ती व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 25,30,000) व परिवहन में प्रयुक्त 1 टीवीएस राइडर मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों व प्रभारी एस0ओ0जी0 को मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा सूचना पर महादेवा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास से मदाक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 1 टीवीएस राइडर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अन्य साथियों के साथ मिलकर कम दामों में बिहार, उड़ीसा व असम राज्य से अवैध गांजा खरीदकर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में सप्लाई करते हैं तथा अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त पैसों से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं तथा अन्य भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here