समेकित प्रोत्साहन योजना से सिनेमाघरों का होगा कायाकल्प

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur
अब्दुल शाहिद
बहराइच। सहायक आयुक्त राज्य कर खण्ड-1 बहराइच अजय वर्मा ने बताया कि जनसामान्य को स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराने, प्रदेश में निवेश व राजस्व वृद्धि के साथ अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से बन्द या संचालित सिनेमाघरों को यथास्थिति, पूर्ण रूप से तोडकर व्यावसायिक गतिविधियों सहित उन्हें पुनः संचालित करवाने, बन्द अथवा संचालित सिनेमाघरों को रिमॉडल करवाने, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में यथाशीघ्र मल्टीप्लेक्स खुलवाने, मल्टीप्लेक्स/एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण को प्रोत्साहित करने, संचालित छविगृहों के उच्चीकरण तथा संचालित एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के स्वामियों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन द्वारा समेकित प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
श्री वर्मा ने बताया कि समेकित प्रोत्साहन योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति मो.नं. 7235001792 अथवा केडीसी रोड, मेडिकल कालेज के सामने स्थित राज्य कर कार्यालय बहराइच से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here