डीएम ने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापकों को दिये आवश्यक निर्देश

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक हुइ जहां अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित मदरसों के प्रधानाध्यापक एवं समस्त आश्रम पद्धति विद्यालय एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल/इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनको आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाली परीक्षा की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में प्रतिभाग कराया जाय। परीक्षा का उद्देश्य जनपद अथवा प्रदेश रैंकिंग न होकर छात्र-छात्राओं का वास्तविक आंकलन किया जाना हैं जिससे छात्र राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।
इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य बच्चों को मॉडल पेपर एवं ओ0एम0आर0 शीट पर सतत् अभ्यास कराना सुनिश्चित करें जिससे परीक्षा में छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। परीक्षा कक्षा-3, कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के छात्रों के लिये आयोजित होगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का सृजन किया जाय तथा आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं को उपचारात्मक शिक्षण भी कराया जाय।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुशवाहा ने अवगत कराया कि परीक्षा के लिए कक्षा-3 में 45 प्रश्न, कक्षा-6 में 51 प्रश्न एवं कक्षा-9 में 60 प्रश्न परख सर्वेक्षण के लिए निर्धारित है जो फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स व सी0बी0एस0ई0 के पर्यवेक्षकों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्वत, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, डायट प्राचार्या निधि शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here