Home UTTAR-PRADESH महिन्द्रा ट्रैक्टर एजेंसी में लगी भीषण आग से करोड़ों का सामान जलकर...
रविन्द्र कुमार
जालौन। उरई हाईवे पर स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से बेसमेंट में आग लग गई जिसमें करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। शो रूम के नीचे बना टीवीएस मोटर साइकिल सर्विस सेंटर भी इस आग में पूरी तरह जल गया है जिसमें ट्रैक्टर पार्ट्स सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया।
TVS बाइक के वर्कशॉप में 1 दर्जन बाइक जलकर राख हो गई। दमकल की 7 गाड़ियों ने भीषण आग पर काबू पाया। एजेंसी मालिक के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया गया कि यह मामला उरई स्थित श्री बाला जी महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी का है।