अब्दुल शाहिद
बहराइच। मुस्तफाबाद अस्पताल के पास तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें पिता पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जरवल रोड थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद अस्पताल के सामने लखनऊ बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें सुनील यादव (27) निवासी दांती रेवढा थाना जरवल रोड तथा पिता पुत्र राकेश (45) व मुकेश (14) निवासीगण गाय घाट थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया।
इमरजेंसी चिकित्सक डा. विनोद अग्रहरि, फार्मासिस्ट महेन्द्रमणि चौधरी समेत मेडिकल स्टाफ ने घायलों का समुचित इलाज किया। सीएचसी अधीक्षक डा. कुंवर रीतेश ने बताया कि सुनील और राकेश की हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।