दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। छठ पर्व के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे परिषद क्षेत्र में आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक पीके रावत, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह, नगर कोतवाल विजय बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी, ट्रेनों में आने जाने वाले यात्रियो को सुरक्षित बैठाया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही।
उक्त चेकिंग अभियान से ट्रेन यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।बताते चलें कि छठ के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन परिसर सहित ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ती है जिसको ध्यान में रखते हुए दिन सोमवार को आरपीएफ, जीआरपी, नगर कोतवाल सहित महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रेनों में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों की मदद करने के साथ डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान की चेकिंग करने के साथ यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।