स्वामी अड़गड़ानन्द महराज जी के शिष्य सूबेदार के अखाड़े का चर्चा संसद भवन में करेंगी सांसद प्रिया सरोज

जितेंद्र सिंह चौधरी
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी ब्लॉक के ग्रामसभा अदमापुर महनाग निवासी स्वामी अड़गडा़नंद महराज के शिष्य सुबेदार यादव के अखाड़े का चर्चा सदन में होगी।
सूबेदार यादव द्वारा लोक जनहित में किए गए सामाजिक कार्य से प्रभावित होकर सपा के सांसद प्रिया सरोज ने सूबेदार यादव को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि संसद सत्र के दौरान आपके अखाड़े का चर्चा संसद भवन में करुंगी, क्योंकि सुबेदार यादव खेल जगत को बढ़ावा देने के लिए अपना खेत गिरवी रखकर पहलवान खिलाडियों के लिए एक भब्य अखाड़ा बना दिए हैं जहाँ कुश्ती का दाव पेच सिखने के लिए काफी संख्या में लड़के— लड़कियां आते हैं। इस अखाड़े का उद्घाटन मुखिया महराज नहवानीपुर, सूरदास महराज करधना द्वारा हुआ था।
सूबेदार यादव को अखाड़ा बनाने का प्रेरणा शक्तेषगढ़ आश्रम स्वामी अड़गड़ानंद महराज जी से मिला। कुश्ती खेल प्राचीनकाल से ही भारत का परिचायक रहा हैं जिसके प्रोत्साहन के लिए आपने जो योगदान किए उससे ग्रामीण परिवेश के युवाओं को कुश्ती खेल में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो, इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here