शहर में नये सट्टा माफियाओं का हुआ आगाज

  • जेल चौकी क्षेत्र में खुलेआम हो रहा लाखों रुपये का व्यापार

रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। शहर में नए सट्टा माफियाओं ने दी दस्तक। यदि हैं खुलेआम जेल चौकी क्षेत्र में हो रहा लाखों रूपये का सट्टा मटका व्यापार जेल चौकी का एक सिपाही दे रहा। सट्टा माफियाओं को खुला संरक्षण। आम जनता को खुले आम लूट रहे सट्टा माफियाओं को नही है किसी का खौफ़।
शहर में कई सालों से फैले सट्टा व्यपार के मकड़जाल को जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान ने कार्यवाही करके पूरी तरफ बंद करा दिया। सट्टा माफिया शहर छोड़कर भाग खडे हुए थे लेकिन एक माह बीतने के बाद दो नए सट्टा माफियाओं से पुलिस कप्तान के आदेशों को तांक में रखकर जेल चौकी क्षेत्र में फिर से अपना सट्टा मटका व्यापार को चालू कराकर अपना आगाज दे दिया है।
कोतवाली के जेल चौकी क्षेत्र में इस समय दो सट्टा माफिया टीपू और बबलू घटिया नाम के खुले आम साठफुटा, राम कुंड, कसाई मंडी, लीलबरी, बच्चा जेल के पीछे खुलेआम सट्टा मटके का व्यापार करा रहे हैं जिसमें 10 के 900 का लालच देकर दोनों सट्टा माफिया खुले आम जनता को लूट रहे हैं और खुले आम पुलिस को चुनौती देकर अपना काला व्यापार करा रहे हैं।
आखिर कौन हैं सट्टा माफिया बबलू घटिया व टीपू, रिज़वान?
उरई, जालौन। पुलिस कप्तान के डर से पहले ही सट्टा माफिया अपना व्यापार बंद करके तौबा कर चुके हैं लेकिन एक माह बाद ही शहर में सट्टा माफिया बबलू घटिया, टीपू और रिज़वान ने फिर से दस्तक देकर अपना व्यापार चालू कर दिया। आखिर कौन है ये सट्टा माफिया और इन पर किसका है संरक्षण?
जेल चौकी का सिपाही लखन सट्टा माफियाओं को दे रहा संरक्षण
उरई, जालौन। विशेष सूत्रों से पता चला कि जेल चौकी के कई मोहल्लों में पिछले एक माह से रातों—रात लाखों रूपये का सट्टा मटका व्यापार खुलेआम हो रहा है और उन सट्टा माफियाओं को जेल चौकी का सिपाही लखन खुलेआम संरक्षण देने का काम कर रहा है।
सट्टा माफियाओं पर होंगी कड़ी कार्यवाही: एएसपी
उरई, जालौन। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा ने कहा कि शहर में जहां सट्टे का काला व्यापार हो रहा है, उन स्थानों को चिन्हित कराकर छापेमारी की जायेगी और सट्टा माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही कि जायेगी।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here