दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। यात्री सुरक्षा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। हालांकि धरातल पर सच्चाई कुछ और नजर आ रही है। ट्रेन संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस में चलती ट्रेन चढ़ने के दौरान पिता-पुत्र का संतुलन बिगड़ गया। घटना के बाबत पुत्र रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हालांकि मौके मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने बच गई।
लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर भारी संख्या में लोग अपने घरों को जा रहे हैं। ताजा मामला हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है जहां 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस खुलने के बाद दिव्यांश (30) ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान उसके पिता भी उसे ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ गया। घटना के दौरान दिव्यांश रेलवे ट्रैक पर गिर गया। वहीं पिता प्लेटफार्म पर गिर गए। वहीं मौके पर मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चेन पुलिंग की और उसे बाहर निकाला।
इस दौरान दिव्यांश को पैर में गंभीर चोट आई। साथ ही उसके पिता को मामूली चोटें आईं। इस घटना पर जीआरपी प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि 12816 डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री एक यात्री गिर गया था जिसे तत्काल जीआरपी के जवानों ने ट्रेन रोककर यात्री को बाहर निकाला। उसे पैर में चोट आई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।