रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मिली सूचना पर अतर्रा के बदौसा रोड से दिलीप गुप्ता के मकान में दबिश देकर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप गुप्ता पुत्र नत्थू प्रसाद निवासी संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा, आशीष कुमार पुत्र अश्वनी निवासी संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा, सुशील सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा व महेश पुत्र सत्य नारायण निवासी तिलक नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा शामिल हैं।