पवन मिश्रा
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र नेवारी गांव के कुएं में ग्राम प्रधान के बेटे का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी मच गयी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।
ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या की सूचना पर एसपी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है। मामला नेवारी गांव की है जहां की ग्राम प्रधान ननकी देवी के बेटे अजय कुमार 22 पुत्र विश्वनाथ का गांव के बाहर कुएं में रक्तरंजित शव मिला है।
अजय का शव कुएं में मिलने की सूचना पर पूरा गांव एकत्रित हो गया। पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के दो युवकों को अरेस्ट किया है और पूछताछ कर रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन किये।
उन्होंने घटना का जल्द खुलासा करने के आदेश भी दिये। एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि युवक का शव कुएं में मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताये है जिस पर उन्हें आशंका है। घटना के खुलासे के लिए दो टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।