-
श्रमदानियों व कार्य प्रभारियों ने बैठक करके बनायी योजना
रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। मौनी बाबा धाम में प्रतिवर्ष 15, 16, 17 दिसम्बर को होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारा की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को श्रमदानी कार्य प्रभारियों की आवश्यक बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की गई।
प्रत्येक महीने की 5 तारीख को श्रमदानी कार्यप्रभारियो की आवश्यक मासिक बैठक में पूड़ी कार्यशाला, सब्जी कार्यशाला, मालपुआ तथा जलेबी कार्यशालाओं की साफ सफाई का कार्य देखते हुए शीघ्र इनकी भट्ठियों को नए तरीके से बनाकर इनकी रंगाई पुताई करने को कहा गया। आटा मड़ाई कार्यशाला की साफ सफाई तथा आटा भंडारण हेतु बड़े हॉल को चिन्हित किया गया।
विशाल भंडारा में श्रमदान करने वाले श्रमदानियों के रहने वाले आवासों की सफाई, आलू धुलाई तथा कटाई स्थल की साफ सफाई युद्ध स्तर पर जारी करते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की रूप—रेखा तैयार की गई। इसके अलावा नए व पुराने कड़ाहीदारों की सूची बनाकर अगली बैठक तक सभी कड़ाहियों के श्रमदानी कार्य प्रभारियों की निश्चित सूची बनाने का प्रस्ताव किया गया।
श्रमदानी कार्य प्रभारियों की अगली बैठक मौनी बाबा धाम में 17 नवम्बर को तय की गई है जिसमें सभी श्रमदानी कार्यप्रभारियो की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक में बच्चा सिंह काजी टोला, आनंद स्वरूप द्विवेदी, रघुनंदन सिंह, राजा बाबू सिंह परमार, शिवनायक सिंह परिहार, श्रीपाल सिंह यादव, फूलचंद्र यादव, हरिशरण शर्मा, अरूण सिंह पटेल, मनोज सिंह भदवारी, सुरेश तिवारी, बाला महाराज, सर्वेश तिवारी, बैजनाथ साहू, आलोक मिश्रा, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।