डीएम की अध्यक्षता में हुई स्कूल सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में स्कूल सुरक्षा नीति 2016 के अंतर्गत बनाई गई 13 सदस्यीय स्कूल सुरक्षा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्कूलों में स्कूल समिति गठित कर स्कूल का निरीक्षण कराकर आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा।
साथ ही एक्शन प्लान बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने स्कूलों का नियमित सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए भी कहा। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में 8 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भूकंप आदि आपदाओं में स्कूलों में कोई भी जनहानि ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सम्मिलित करते हुए कार्य कराए जाएं।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि जनपद स्तर पर 13 सदस्यीय समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुक्रम में माध्यमिक, बेसिक, अल्पसंख्यक व तकनीकी स्कूलों को शामिल किया गया है। समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाएगी तथा नोडल अधिकारी भी नामित करते हुए उनके माध्यम से भी निरीक्षण आदि कार्य कराए जाएंगे।
समिति के अंतर्गत मुख्यतः आठ बिंदुओं पर कार्य कराया जाना है जिसमें स्कूल में आपदा प्रबंधन क्यूँ, स्कूल सुरक्षा के प्रयास, स्कूल सुरक्षा नीति 2016 में विभिन्न हितधारकों की भूमिकाएं एवं उत्तरदायित्व, जिला और ब्लॉक स्तरीय शिक्षा प्राधिकरण, विभिन्न अधिकारियों से संबंधित कार्य, स्कूल सुरक्षा चिंताओं को शामिल करने के लिए सुझाव, अति आवश्यक रूप से किए जाने वाले कार्य, स्कूल सुरक्षा के अंतर्गत कराए गए कार्यों की प्रगति तथा समिति का उत्तरदायित्व हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here