अब्दुल शाहिद
बहराइच। जरवल रोड बाजार में अशोक होटल के सामने चूडी और जूता चप्पल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान से धुंआ और आग लपटें निकलने लगी। जरवल रोड बाजार में अनीस की चूडी और जूता चप्पल की दुकान है।
सोमवार को वह दुकान बन्द कर अपने घर चले गए। रात करीब 8 बजे दुकान से धुआं निकलने लगा। बगल के ब्यापारियों की सूचना पर अनीस जब तक पहुंचकर दुकान का शटर खोलते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें निकलने लगी। व्यापारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकान में रखा जूता, चप्पल फर्नीचर समेत 4 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।