एडीएम ने क्रॉप कटिंग का लिया जायजा, किसानों से की पराली न जलाने की अपील

एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा ने विकास खण्ड गिलौला के अंतर्गत ग्राम नेवरिया में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा फसल की उत्पादकता को भी परखा।
उन्होंने अपने सामने धान कटवाया तथा मड़ाई के बाद उसका वजन कराकर उत्पादकता की जाँच भी किया। इस दौरान किसान मोहम्मद के खेत में 43.03 वर्गमीटर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गई जिस पर 24.770 किग्रा धान पाया गया जो मानक के अनुरूप है। इस प्रकार 57 कुंतल प्रति हेक्टेयर पैदावार का आंकलन किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग के दौरान वहाँ पर उपस्थित किसानों से उनका कुशलक्षेम भी जाना और उनसे सरकारी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान बेचने की अपील भी किया, ताकि उन्हें उनके उत्पादकता का वाजिब मूल्य मिल सकें। उन्होने किसानों से पराली न जलाने हेतु अपील भी किया। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र वर्मा, राजस्व निरीक्षक राम धीरज तिवारी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here