गुरदीप सिंह
औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता ग्राम बल्लापुर में जूनियर हाईस्कूल में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि टिल्लू राजपूत ने फीता काटकर किया। साथ ही कहा कि हमारी तरफ से जो भी सहयोग होगा, किया जाएगा। बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति भी रुचि रखे।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार खेलों के प्रति विशेष ध्यान दे रही है। खेलों के प्रति विशेष ध्यान दिया जाए, बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति भी ध्यान देना चाहिए। जिला मंत्री अरविंद राजपूत ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण खंड शिक्षाधिकारी ने किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दीपक दुबे ने कहा कि ये छोटे—छोटे बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ग्राम प्रधान बीसलपुर राजकुमार नायक, नोडल शिक्षक हर्ष पांडेय, अमित भदौरिया, मनोज भदौरिया, नेमा, शिव कुमार, देवेंद्र कुमार, मानसी पुरवार, वर्षा गुप्ता, नरेंद्र कुशवाहा, रश्मी गुप्ता आदि लोगों का सहयोग रहा। 100 मीटर बालक जूनियर असित कुमार बीसलपुर प्रथम, नितिन सोहरी गढ़िया द्वितीय, दिव्यांश रुरुआ तृतीय रहे।
100 मीटर बालक प्राथमिक रीतीरमन गोपालपुर अड्डा प्रथम, लव कुमार बीसलपुर द्वितीय, आर्यन तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका जूनियर संस्कृति रुरुआ प्रथम, आकांशा द्वितीय, रोली बीसलपुर तृतीय रही। 50 मीटर बालक प्राथमिक आशुतोष प्रथम, कावांश पूर्वा झावर द्वितीय, आशिक डेरा बंजारन तृतीय रहे।
200 मीटर बालिका जूनियर संस्कृति रुरुआ प्रथम, आकांशा द्वितीय, प्रतिज्ञा बीसलपुर तृतीय रहे। 200 मीटर प्राथमिक बालिका निशा बीसलपुर प्रथम, सुप्रिया वीघेपुर द्वितीय, नेहा पूर्वा झावर तृतीय रही। 200 मीटर प्राथमिक सचिन पूर्वा झावर प्रथम, प्रशांत बल्लापुर द्वितीय, राजनारायण तृतीय रहे।
400 मीटर बालिका संस्कृति रुरुआ प्रथम, आकांशा द्वितीय, लक्ष्मी बल्लापुर तृतीय रही। 400 मीटर बालक सूरज बीसलपुर प्रथम, शिवा रुरुआ द्वितीय, विभुज तृतीय रहे। कबड्डी बालिका जूनियर में बीसलपुर प्रथम और रुरुआ द्वितीय रही।बालक जूनियर में बीसलपुर प्रथम रुरुआ द्वितीय रही।
गोला फेंक जूनियर बालिका में संस्कृति रुरुआ प्रथम, प्रतिज्ञा बीसलपुर द्वितीय, मधु बीसलपुर तृतीय रही। जूनियर बालक में सौरभ बल्लापुर प्रथम, दिव्यांश रुरुआ द्वितीय, मोहित तृतीय रहे। कबड्डी बालिका प्राथमिक में बीसलपुर प्रथम, रुरुआ द्वितीय रही। योगा में जूनियर बीसलपुर विजेता रही, सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक कुशाग्र पूर्वा झावर प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, जानवी तृतीय रही।
जूनियर सुलेख अविका गुप्ता सोहरी गढ़िया प्रथम, सजल कुमारी रुरुआ द्वितीय, साक्षी बीसलपुर तृतीय रही। निर्णायक मंडल में शिवम् चौहान, नवनीत राजपूत, आशुतोष पांडेय, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अवधेश कुमार, राघवेंद्र राजपूत आदि लोगों का सहयोग रहा।