-
जिले में फौजी व प्रधान के बाद अब खाकी से पिटा फरियादी, बर्बरता से पीटकर शान्ति भंग में किया चालान
-
जिले में ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी इंचार्ज ने अब पार कर दीं क्रूरता की हदें
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले में फौजी, प्रधान व फरियादियों को पीटने का रायबरेली पुलिस ने अभियान शुरू कर रखा है। जिले से एक बार फिर से पुलिस की बर्बरता सामने देखने को मिली है।
अभी घुरवारा चौकी इंचार्ज का पूर्व फौजी की पिटाई का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि पुलिस ने एक पीड़ित शिकायतकर्ता को ही चौकी इंचार्ज औऱ उसके कारखास सिपाही ने बेरहमी से जूतों की बूट से पीटा और उसके खिलाफ ही 151 में चालान कर दिया।पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला रायबरेली जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी के मीरा पुर मजरे बमनपुर गांव का है। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस के राजकुमार और उनकी पत्नी आवारा मवेशियों को पकड़ लेते है। उनका दूध निकालने के बाद उन्हें छोड़ देते है। वहीं मवेशी उसके घर के अंदर घूस आते हैं। बच्चों को मारने दौड़ते हैं।
इसी की शिकायत उसने कई बार राजकुमार से भी की, ताकि उन मवेशियों को दूर ले जाकर छोड़ें लेकिन जब विपक्षी नही मानें तो उसने 5 नवम्बर को कोतवाली ऊँचाहार और एसडीएम ऊँचाहार को शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई जिससे नाराज होकर चौकी इंचार्ज ने उसे शाम को ही उसे सिपाहियों के द्वारा चौकी बुलवाया औऱ उसको जूतों की बूट से जमकर पीटा। चौकी इंचार्ज की पिटाई से उसकी आंख में भी चोट आई है। पीड़ित ने कहा की अगर चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो वह एसपी से न्याय की गुहार लगाएगा।