डीएम व सीडीओ के आदेश के बावजूद नहीं हो रहा गांव एवं नगर सीमा का निर्धारण

  • कर्नलगंज नगर पालिका सीमा विस्तार में धांधली हो रही उजागर

  • कागजों तक सिमटकर रह गया डीएम एवं सीडीओ का फरमान

  • अक्टूबर माह में सीमांकन करने के लिये टीम गठित करने का एसडीएम व ईओ को दिया गया था आदेश

मुसैब अख्तर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार में की गई धांधली को लेकर ग्राम कादीपुर के ग्राम प्रधान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है।
आरोप है कि शासन के निर्देशानुसार बीते वर्ष जनपद गोंडा के नगर पालिका परिषद कर्नलगंज का परिसीमन हुआ था जिसमें मनमानी करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत कादीपुर का अस्तित्व समाप्त करवा दिया।
मामले में डीएम व सीडीओ ने बीते अक्टूबर माह में सीमांकन करने के लिए टीम गठित करने का एसडीएम व ईओ को आदेश दिया था लेकिन आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है और डीएम और सीडीओ का फरमान कागजों तक सिमट कर रह गया है। इससे कर्नलगंज कस्बे के सीमा विस्तार में हुई धांधली उजागर हो रही है।
मामला तहसील व विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर से जुड़ा है। यहां के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है की नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के सीमा विस्तार को लेकर धांधली की गई है जिससे असमंजस क़ी स्थिति बनी हुई है। ग्राम पंचायत क़ी किन—किन गाटाओं को नगर क्षेत्र में शामिल किया गया है। उन्हें अलग कर ग्राम पंचायत व नगर क्षेत्र का सीमांकन किये जाने क़ी मांग पूर्व में की गई थी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बीते 5 अक्टूबर व जिलाधिकारी द्वारा 19 अक्टूबर को सीमांकन करने के लिए टीम गठित करने का आदेश एसडीएम व ईओ को दिया था लेकिन आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है। इससे दोनों तरफ के विकास कार्य सहित अन्य कार्य बाधित हैं। उन्होंने सीमांकन कराये जाने क़ी मांग क़ी है।
प्रधान के मुताबिक नगर पालिका में 208 गाटायें सम्मिलित की गयी जिसका क्षेत्रफल 30.445 हेक्टेयर (करीब 380 बीघे) है जिसमें लगभग 200 मतदाता ही पाये जा रहे हैं जबकि फर्जी तरीके से 500 से अधिक मतदाता नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए और नगर पालिका का चुनाव करा लिया गया।
इस तरह से शामिल क्षेत्र से कई गुने अधिक शामिल किए गए मतदाता व उनके परिवार अधर में लटक गये हैं जिन्हें निवास स्थान से जुड़े जाति, निवास आय जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जरूरी कागजात बनवाने में काफी समस्या हो रही है। प्रधान ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कर्नलगंज को पुनः टीम गठित कर सीमांकन कराने का निर्देश दिया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here