डीएम ने जनता दर्शन के दौरान सुनीं जनसमस्याएं

एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी को 12 शिकायतें प्राप्त हुई जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण में शिथिलता कदापि क्षम्य नही की जाएगी। जनशिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। यदि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता मिली तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here