बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सानवी महिला जनसेवा संस्थान द्वारा कोहंडौर बाजार स्थित श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे बच्चों को यातायात से संबंधित, अग्निशमन से संबंधित बाल अधिकार से संबंधित जानकारी व माक ड्रिल करके जागरुक किया गया।
संस्थाध्यक्ष माया सिंह ने कहा कि हम बच्चों की शिक्षा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए हमेशा खड़े हैं। बच्चों की शिक्षा में यदि कोई समस्या आती है तो हम उसमें आर्थिक रूप से भी सहयोग करेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थापक आलोक सिंह एवं प्रेमराज पूरी ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की। फायर ब्रिगेड की टीम ने बच्चों को कैसे आग से बचा जा सके, के बारे में जागरूक किया।
बाल अधिकार की टीम की रिचा ने बालिकाओं को बताया कि किसी भी समस्या आने पर आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद लें एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति कटियार ने भी बालिकाओं की सुरक्षा के बारे में जागृत किया। कॉलेज के प्राचार्य धवल द्विवेदी ने जिले सहित विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम में आई पूरी टीम का धन्यबाद ज्ञापित किया।
सानवी महिला जनसेवा संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि हमारी टीम प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा शिक्षा संबंधित जानकारी एवं यथा संभव सहायता एवं सुविधा प्रदान कर रहा है, आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर कोहंडौर पुलिस की एंटी रोमियो प्रभारी एसआई आरती पटेल सहित उनकी टीम व विद्यालय स्टॉप तथा छात्र—छात्राएं उपस्थित रहीं।