-
1 लाख 26 हजार 260 पाकर पीड़ित हुआ खुश, कहा— साइबर टीम को धन्यवाद
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर थाना द्वारा पीड़ित उमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि उसके खाते से 126260 रूपये की आनलाइन ठगी कर ली गयी थी। सूचना पर त्वरित एवं तत्परतापूर्ण कार्यवाही करते हुए साइबर थाना की पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के 126260 रूपये वापस कराये गये।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में विनय प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना के अलावा मु0आ0 अमरनाथ सिंह, आरक्षी संग्राम सिंह यादव, आरक्षी सत्यम गुप्ता, आरक्षी सुगम यादव, आरक्षी प्रफुल्ल यादव, आरक्षी परवेज, आरक्षी अजीत कन्नौजिया, आरक्षी चन्दन यादव व महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह साइबर क्राइम थाना शामिल रहे।
इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुये कहा गया कि साइबर अपराध के प्रति जागरूकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा आनलाइन शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुंचकर लिखित शिकायत करें।