जौनपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में छठ पूजा के पावन पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा के साथ गोमती नदी पर स्थित हनुमान घाट, अचला घाट, गोपी घाट, मां अचला देवी घाट सहित अन्य घाटों पर छठ पूजा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों यथा साफ़-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट पर जाने वाले रास्तों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करायें जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।
इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों ने अचला घाट पर मां अचला देवी के दर्शन भी किये। इस दौरान स्थानीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली सति क्षेत्रीय लोगों से वार्ता कर छठ पूजा की तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। इस पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि छठ पूजा के दौरान घाट एवं नदी की साफ़-सफाई में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। छठ पूजा के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह लगाई गयी है। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।