जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कांशीराम शहरी आवास योजना के सम्बन्ध में जनसुनवाई कक्ष में बैठक हुई जहां उन्होंने वर्ष 2011-12 से निर्माणाधीन कांशीराम आवास के संदर्भ में जानकारी लिया।
साथ ही अधीक्षण अभियंता आवास विकास से आवास अपूर्ण होने के कारण के संबंध में जानकारी लेते हुये पूछा कि अभी तक निर्माण के लापरवाही किसके स्तर पर हुई है और इस संबंध में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और रिकवरी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, एलबीसी राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।