-
कहा— स्कूली बच्चों को बिना लाइसेंस एवं हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने किया जाय चालान
मुकेश तिवारी
झांसी। विकास भवन सभागार में सीडीओ जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण, सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने का प्रयास करने पर हुई विस्तृत चर्चा। जनपद में प्रत्येक ब्लैक स्पॉट लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने के निर्देश, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित मानकों का पालन किया जाना अनिवार्य है। स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर चालान एंव वाहन सीज करने की कार्रवाही की जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इंफोर्समेन्ट की कार्यवाही में तेजी लाएं। बच्चों को बिना लाइसेंस, हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालान काटे और वाहन सीज करने की कार्यवाही करें।
उन्होंने परिवहन विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को विभिन्न स्कूलों में छापामार कार्रवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे यदि स्कूल वाहन से आ रहे हैं तो क्या बच्चों के पास लाइसेंस है, वे हेलमेट लगा कर आ रहे हैं। इसे कड़ाई करें, ताकि वाहनों के संचालन को नियमानुसार संचालित कराया जा सके।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता बताया कि जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके।
धनराशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड, ईलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मंडी चौराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है।
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ हेमचंद गौतम ने बताया कि जनपद में अब तक विभाग द्वारा जनपद में 442 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया। 8 बसों की आयु पूर्ण हो गई है, सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है। यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी। बैठक में एनएचएआइ के प्रतिनिधियों जानकारी देते हुए बताया कि झांसी-कानपुर मार्ग पर अवैध कट बंद करने की कार्रवाई की गई थी परन्तु अवैध कट को वरुण ढाबा एवं ऊँ सांईनाथ ढाबा के संचालकों द्वारा पुन:अवैध कट को खोल दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने तुरंत सीओ यातायात को कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले समस्त ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी एवं सुरक्षित चलने के साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, एआरटीओ हेमचंद गौतम, सीओ ट्रैफिक एके अग्रहरि, एनएचएआई से रंजन सिंह, एसके श्रीवास्तव, अमन कौशिक सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।