-
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जा चुका है।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय प्रतापगढ़ में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05342-297286 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अनुरोध किया कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो या 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों। यदि उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है तो अपने मतदान केन्द्र या सम्बन्धित तहसील में खुले मतदाता पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क कर फार्म प्राप्त कर सम्पूर्ण विवरण भरकर पता आयु का प्रमाण पत्र संलग्न कर सम्बन्धित के पास आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों क्रमशः 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर व 24 नवम्बर को अपने मतदेय स्थल पर पहुॅचकर फार्म-6 भरकर सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है, में यदि कोई संशोधन हो तो फार्म-8 भरकर सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।