संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद के पनियारी बाजार में भव्य राम लीला का मंचन चल रहा है जिसमें कलाकार रायबरेली से आये कलाकारों द्वारा राम लीला मंचन कर रहे हैं जिसमें राम सुग्रीव मित्रता, बालि बध, लंका दहन का मंचन हुआ। व्यास महंत सर्वेश्वर दास जी महाराज बालेश्वर मंदिर रायबरेली जी के मुखारबिन्द से रामचरित पाठ के अनुसार रामलीला का मंचन चल रहा है।
इस अवसर पर संचालक शीतला बाक्स सिंह, बच्चा मास्टर, राधेश्याम सिंह पत्रकार, आयोजक आलोक सिंह, गोलू शिक्षक, आलोक दुबे, गंगा तिवारी, रामचंद्र दुबे, प्रभाकर दुबे, दिवाकर दुबे, भीम सिंह, अनिल सिंह, जटाशंकर दुबे, महेंद्र दुबे, नीरज निरंजन, प्रिंस सिंह, आशुतोष बाबा, सोनू पटेल, बबलू पटेल, बैंक मैनेजर डा. राम सचिन दुबे, आशीष दुबे, दिलीप दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।